8 मार्च को आयोजित होगी इस वर्ष कि प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत

Share on Social Media

1000399278.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में वर्ष 2024 में आयोजित सभी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद वर्ष 2025 में दिनांक 8 मार्च को आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार द्वारा तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है। 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज श्री राज कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो भी सुलहनीय वादों का निस्तारण होता है वह सामुहिक दायित्व का परिणाम होता है और सभी की सामुहिक भूमिका के कारण ही इसका सफल आयोजन संभव होता है। इस अवसर पर जिला जज के द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों से लोक अदालत से सम्बन्धित चिन्ह्ति वादों में पक्षकारों को अधिक से अधिक नोटिस भेजने की कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया तथा कहा कि इस कार्य में जितने भी अधिकार मित्र की आवश्यकता होगी जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके साथ-साथ सम्बन्धित वादों की सूची को तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध करायें ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्य माध्यमों से भी पक्षकारो तक अपनी पंहुच बनाते हुए उन्हें अपने वादों के निस्तारण हेतु प्रेरित करें।

जिला विधिका सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम के अनुसार वर्ष 2025 में कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करने हेतु तिथि प्राप्त हुआ है, जिसके अनुसार प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को किया जायेगा। सचिव सुकुल राम द्वारा सभी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तिथियों की सूचना देते हुए बताया गया कि दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 10 मई को, तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 13 सितंबर को तथा चैथे एवं अन्तिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत कई राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व तैयारियों को लेकर अच्छा परिणाम मिला है उससे सिख लेते हुए प्राधिकार ने आगामी 08 मार्च को प्रथम आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु तैयारियां तेजी से प्रारम्भ कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। सचिव ने आगे बताया कि प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद और अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर मे सम्बन्धित न्यायालयों को सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति कर पक्षकारों को नोटिस एवं जानकारी देने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देष दिया गया है। सचिव द्वारा यह भी बताया कि जो पक्षकार एवं सम्बन्धित लोग अपने वादों का निष्पादन आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से सम्बन्धित न्यायालय या किसी भी कार्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं। जिससे कि सम्बन्धित वाद को निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा सके। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय वादों के निस्तारण का एक सषक्त माध्यम है और उन्होनें जिलेवासियों से अपील भी किया कि इसका ज्यादा-से ज्यादा लोग लाभ उठायें।

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!