NGTV NEWS । NEWS DESK । भजन सिंह राणा ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ से बातचीत में कहा, ‘मांग तो नहीं रहा, मगर अगर उनकी इच्छा होगी और देना चाहेंगे तो ले लूंगा। मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने जो किया है उसके लिए मुझे कुछ मिले या मैं उस चीज के लिए लालच कर रहा हूं।’
जिस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने जख्मी सैफ अली खान को वक्त पर लीलावती अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी, उससे एक्टर डिस्चार्ज होने के बाद मिले। सैफ ने भजन सिंह को न सिर्फ गले लगाया, बल्कि 50 हजार रुपये का इनाम भी दिया। भजन ने सैफ को 16 जनवरी की तड़के सुबह अपने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था। अब उसने इच्छा जाहिर की है कि उसे सैफ अपने हाथों से नया रिक्शा दें। हालांकि, यह भी कहा कि वह कोई इनाम नहीं मांग रहा।
डिस्चार्ज के बाद भजन सिंह से मिले सैफ, लगाया गले और दिए 50 हजार रुपये
उधर सैफ अली खान सर्जरी के बाद कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहे और 21 जनवरी को डिस्चार्ज हो गए। डिस्चार्ज के बाद वह खुद भजन सिंह राणा से मिले। उसे गले लगाया और पैसे दिए। सैफ ने राणा को मिलकर उसकी मदद के लिए शुक्रिया अदा किया। सैफ अब पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स शिफ्ट हो गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट और इसके बाद एक महीने आराम की सलाह दी है। उन्हें जिम से लेकर भारी काम और शूटिंग से दूर रहने को कहा गया है।
सैफ पर 15 जनवरी की आधी रात को हमला, ठाणे से पकड़ा गया आरोपी
सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर अटैक किया था। उसने सैफ पर चाकू के छह बार हमला किया, जिसमें एक्टर को रीढ़ की हड्डी के पास और गर्दन में गहरी चोट आई। गर्दन के घाव की जहां प्लास्टिक सर्जरी की गई, वहीं रीढ़ से ऑपरेशन में ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 35 टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की और 50 लोगों से पूछताछ भी की। तब आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था।
Anu gupta