महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस में आग के अफवाह से कुदे यात्री, दूसरी ट्रेन के चपेट में आने से 11 की मौत

Share on Social Media

train-accident-117472323.webp

NGTV NEWS । NEWS DESK । बुधवार को मैं स्लीपर कोच में था। पीछे जनरल कोच में आग लगने का शोर सुना। इसी बीच अचानक ट्रेन रुकने लगी, शायद किसी ने चेन पुलिंग की थी। दहशत में आए कई यात्री ट्रेन के बिना पूरी तरह रुके कूद गए। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। पटरी पर क्षत-विक्षत शव और खून फैल गया। भयावह मंजर देख सभी यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद लोग बिना कुछ सोचे समझे कूदने लगे थे। ट्रेन में सफर कर रहे गोमतीनगर निवासी राजीव वर्मा ने आंखों देखा मंजर बयां किया.

राजीव के अनुसार ट्रेन में आग लगने की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि बिना पुष्टि के ही ज्यादातर यात्री दहशत में आकर चीखने-चिल्लाने लगे थे। वहीं, ट्रेन में सफर कर रहे चौक निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया है कि अफवाह के चलते ही लोग कूद गए और दूसरी पटरी पर सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए थे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेन के पहिए से चिंगारी के बाद धुआं निकला था, जिसे देखकर कुछ यात्रियों ने आग लगने का शोर मचा दिया। इस बीच किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुकने लगी। रफ्तार धीमी होते ही यात्रियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और पहले कूदने की होड़ लग गई। इसी के चलते कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी। वहीं, कई लोग गिरकर गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए। मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लखनऊ में भी हड़कंप

हादसे की जानकारी होने के साथ ही लखनऊ में भी हड़कंप मच गया। लखनऊ जंक्शन से बुधवार को रवाना होने वाली पुष्पक एक्सप्रेस से गए यात्रियों के परिवारीजन परेशान हो उठे। इस बीच उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 8957409292 जारी किया है। इसके बाद देर रात तक लोग अपनों की कुशलक्षेम जानने के लिए फोन करते रहे। हालांकि, रात करीब आठ बजे तक मृतकों या घायलों का ब्योरा नहीं मिल सका था। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर यात्री जनरल कोच के होने से ब्योरा जुटाने में दिक्कत आ रही है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!