NGTV NEWS । NEWS DESK । अभिनेता सैफ अली खान की अस्पताल से छुट्टी के बाद मंत्री नितेश राणे ने सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि सैफ पर हमला संदिग्ध हो सकता है. राणे ने राजनीतिक नेताओं पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हिंदू कलाकारों की उपेक्षा की बात कही और बढ़ते बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुद्दे पर चिंता जताई.
अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कई लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है. मंत्री नितेश राणे ने भी अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि सैफ अली खान पर वाकई चाकू से हमला किया गया है कि सैफ अली खान ने सिर्फ एक्टिंग की है. नितेश राणे ने यह आशंका जताई है. सुप्रिया सुले और जीतेन्द्र आव्हाड ने कभी भी हिंदू कलाकारों की चिंता नहीं की. उन्हें सिर्फ खान कलाकारों की चिंता है. नितेश राणे पुणे के आलंदी में बोल रहे थे.
नितेश राणे ने कहा, सैफ अली खान के घर में घुसे बांग्लादेशी! पहले वे मुंबई के बंदरगाह पर ठहरते थे, अब वे घर में प्रवेश कर रहे हैं. हो सकता है सैफ अली खान को लेने आए हों. आज सैफ अली खान को देखकर मुझे शक हो गया. यदि वास्तव में छुरा घोंपा गया था या उन्होंने अभिनय किया है. उन्होंने आगे कहा, जब कोई खान मुसीबत में होता है, फिर सभी आपस में नोकझोंक करने लगते हैं.
मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू ही हिंदुओं के दुश्मन हैं’
नितेश राणे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ? तब जीतेन्द्र आव्हाड सामने नहीं आए. बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) बाहर नहीं आईं. सुप्रिया सुले को सैफ अली खान की चिंता सता रही है. शाहरुख खान के बेटे की चिंता है. नवाब मलिक की चिंता नहीं नितेश राणे ने आगे दावा किया कि वीर सावरकर ने कहा है मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू ही हिंदुओं के दुश्मन हैं. ।
Anu gupta