छावा ट्रेलर लॉन्च पर रश्मिका मंदाना लंगड़ाते-लंगड़ाते दिखी, विक्की कौशल ने हाथ पकड़ कर किया हेल्प

Share on Social Media

navbharat-times-117472077.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर बुधवार, 22 जनवरी को लॉन्च किया गया। इस इवेंट में विक्की और फिल्म की पूरी टीम के अलावा रश्मिका मंदाना भी मौजूद थीं। रश्मिका के पैर में चोट लगी थी और लंगड़ाकर चल रही थीं, फिर भी वह अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस दौरान विक्की कौशल एक्ट्रेस का ख्याल रखते नजर आए।

विक्की कौशल ने जब देखा कि रश्मिका चोट के कारण लंगड़ाकर चल रही हैं, तो वह तुरंत ही उनकी मदद को आगे आए। विक्की ने रश्मिका के दोनों हाथ थामे और धीरे-धीरे उन्हें स्टेज पर चढ़ने में मदद की। फिर धीरे-धीरे साथ लाकर खड़ा किया और कुर्सी पर बिठाया। विक्की का यह जेस्चर देख रश्मिका हंस पड़ीं और उनकी मुरीद हो गईं।

विक्की कौशल की हुई तारीफ, पर रश्मिका पर बरसे यूजर्स

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पपाराजी ने भी रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल का यह वीडियो शेयर किया है, जिस पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं। जहां फैंस ने विक्की की तारीफ की और कहा कि वह बहुत नेकदिल हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने रश्मिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना था कि जब चोट लगी है तो वह उचक-उचकर क्यों चल रही हैं? वह व्हीलचेयर भी तो ले सकती

इन्सेंसिटिव कमेंट्स पर भड़के रश्मिका के फैंस

एक यूजर ने लिखा, ‘इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत है? चलने में दिक्कत है तो क्रच स्ट्रिक यूज कर सकती हैं। ऐसा करके तो ये अपनी हालत और खराब कर रही हैं। रश्मिका को कोई सपोर्ट ले लेना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतना क्यों जंप करना। जब सपोर्ट मिल रहा है तो आराम से धीरे-धीरे भी चल सकती थीं।’ एक और कमेंट है, ‘इतना जंप करने का नाटक क्यों करना? दर्द भी कहीं कोने में रो रहा होगा।’ फैंस यूजर्स के ऐसे इन्सेंसिटिव कमेंट्स देख भड़क गए और उनकी क्लास लगा दी।

14 फरवरी को रिलीज होगी ‘छावा’

‘छावा’ की बात करें, तो इसमें अक्षय खन्ना भी हैं। वह औरंगजेब के रोल में हैं। वहीं विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी और रश्मिका, महारानी येशुबाई के रोल में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी..

रश्मिका को जिम में लगी थी चोट

मालूम हो कि रश्मिका मंदाना को करीब दो हफ्ते पहले जिम में वर्कआउट करते वक्त टांग में चोट आई थी। एक्ट्रेस ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर बताया था। पर जब बुधवार को वह मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठीं और लंगड़ाकर चलती दिखीं, तो नजर आया कि उनके पैर में फ्रैक्चर है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!