शाहजहांपुर में भेड़िए के डर से नदी में कूदा युवक :3 घंटे रस्सी पकड़ पुल से लटका रहा; प्रतापगढ़ में अटैक, बिजनौर में पकड़ाया गुलदार

Share on Social Media

यूपी । यूपी में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है। शाहजहांपुर में एक युवक भेड़िए के डर से पुल से नदी में कूद गया। उसने पुल से लटक रही रस्सी को करीब तीन घंटे तक पकड़े रखा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। एक गोताखोर की मदद से पुलिस ने दूसरी रस्सी डालकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

यूपी में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक

Aurangabad Aurangabad Bihar Aurangabad news Goh news NGTV NEWS NGTV NEWS BIHAR JHARKHAND

बहराइच यूपी

यूपी में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है। शाहजहांपुर में एक युवक भेड़िए के डर से पुल से नदी में कूद गया। उसने पुल से लटक रही रस्सी को करीब तीन घंटे तक पकड़े रखा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। एक गोताखोर की मदद से पुलिस ने दूसरी रस्सी डालकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

वहीं, प्रतापगढ़ में भेड़िए ने हमला बोला है। भेड़िया दो बकरियों को खा गया। बिजनौर में एक गुलदार पकड़ा गया है। अमरोहा में तेंदुए एक वीडियो आया है। इसमें वह एक कुत्ते को मुंह में दबाकर ले जाता दिख रहा है।

बहराइच में आदमखोर 5वां भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया। भेड़िया मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर गांव में घुस रहा था। सर्चिंग कर रही टीम और ग्रामीणों की नजर पड़ गई। लाठी-डंडे लेकर भेड़िया को घेरा और उसके पीछे दौड़े। इत्तफाक से भेड़िया उसी दिशा में भागा, जिधर वन विभाग ने जाल लगा रखा था।

जाल में फंसते ही आदमखोर को दबोचने के लिए वन विभाग के कर्मचारी आगे आए, लेकिन उसकी फुर्ती और छटपटाहट देखकर घबरा गए। फिर ग्रामीण आए। 10 लोगों ने भेड़िए को दबोचा, तब जाकर उसे पिंजरे में कैद किया गया। 6वें भेड़िया की लोकेशन मिल गई है, उसकी तलाश जारी है।

प्रदेश भर की अपडेट जानने के लिए ngtvnewsbrjhr.com पर जाइए। ‌‌

error: Content is protected !!