एयरटेल ने TRAI के निर्देशों के अनुसार प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है, जाने कीमत और बेनिफिट 

Share on Social Media

images-8.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । भारतीय टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के निर्देशों के अनुसार केवल वॉयस और SMS के लिए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल ने कोई नया प्लान लॉन्च नहीं किया है, बल्कि मौजूदा प्लान में बदलाव करके TRAI की आवश्यकताओं का पालन किया है। आइए एयरटेल ग्राहकों के लिए इस श्रेणी में उपलब्ध प्लान और ऑफर पर एक नजर डालते हैं।

एयरटेल का 509 रुपये का प्रीपेड प्लान

इस प्लान में अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS शामिल हैं, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। अतिरिक्त एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर मुफ्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं। एयरटेल के अनुसार, इस वॉयस और SMS-ओनली प्लान की प्रभावी कीमत लगभग 167 रुपये प्रति माह है। पहले इस प्लान में 6GB डेटा भी शामिल था।

लॉन्ग-टर्म या वार्षिक प्लान

एयरटेल उपयोगकर्ताओं के लिए, 1,999 रुपये का वार्षिक प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 SMS के साथ आता है, जिसकी वैधता 365 दिनों की है। अतिरिक्त एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर मुफ्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं। पहले इस प्लान में 24GB डेटा भी शामिल था।

एयरटेल ने इन मौजूदा प्लान्स से बंडल डेटा लाभ हटा दिया है, जबकि बाजार में उनकी कीमतें समान रखी हैं। यह एयरटेल के निकट भविष्य के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) लक्ष्य 300 रुपये को ध्यान में रखते हुए टैरिफ समायोजन के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि इसके साथ ही एयरटेल की तरफ से सैटेलाइट नेटवर्क पर भी काम किया जा रहा है। बहुत जल्द यूजर्स को फास्ट इंटरनेट मिल सकता है। दरअसल कंपनी की तरफ से अभी स्पेक्ट्रम का इंतजार किया जा रहा है। एक बार हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!