NGTV NEWS । NEWS DESK । ”गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली का आसमान साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि फिलहाल कोई भी पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्नडिस्टरबेंस दिल्ली या आसपास के इलाकों में एक्टिव नहीं है. यही वजह है कि दिल्ली में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रही है.
यानि जब कर्त्तव्य पथ पर भारत परेड और झांकियों के जरिए अपनी ताकत विश्व को दिखाएगा तो दिल्ली के आसमान पर बादलों की आवाजाही नहीं होगी. इस दौरान न्यूनतम तगिरने की संभावना है, कोहरे की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
आने वाले दो हफ्तों में कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस और शीत लहर नहीं
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में रात और सुबह का तापमान 4°C तक गिर सकता है. हाल में ही हुई.बारिश की वजह से ह्यूमिडिटी यानि आर्द्रता भी बढ़ी हुई है जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास कोहरे की स्थिति पैदा हो सकती है. लेकिन, ऐसा अगर हुआ भी तो तड़के सुबह ही उसका असर होगा और धूप चढ़ने के साथ ही कोहरे के छाए रहने की संभावना कम ही है.
हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों के पूर्वानुमान में ये भी बताया है कि दिल्ली और पूरे उत्तरपश्चिम भारत में 5 फरवरी तक बारिश की संभावना ना के बराबर यानि मौसम कमोबेश शुष्क रहेगा, तापमान भी ना तो ज्यादा गिरने की संभावना है और ना ही उसमें ज्यादा बढ़ोतरी ही होगी।
Anu gupta