राजकीय बुनियादी विद्यलाय कोशी नदी में हो रहा है विलीन

Share on Social Media

बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत में कोशी नदी के किनारे अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय कोशी नदी में हो रहा है विलीन।विद्यालय का वीडियो आज रविवार के दोपहर का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल के ठीक पीछे में कोशी नदी बह रही है। और वही कोशी नदी स्कूल को अपने आगोश में चारों तरफ से ले लिया है।साथ ही साथ स्कूल का दो मंजिला भवन का किचेन भी कोशी नदी में विलीन हो चुका है।स्कूल का दो मंजिला भवन का शेष भाग भी विलीन होने की स्थिति में आ गया है और कभी भी किसी भी क्षण कोशी नदी में विलीन हो सकता है।मिली जानकारी के अनुसार 1950 में राजकीय बुनियादी विद्यालय का स्थापना किया गया था।जो हाटी गांव के निवासी आर टी सिंह जो वर्तमान में डीएम के पद पर कहीं पदस्थापित थे।जो अपने गांव के बच्चे को शिक्षित होने के लिए जमीन दान दिया था।हालांकि 15 दिनों से कोशी नदी के कटाव का कहर जारी है।जल संसाधन विभाग की और से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया जिस कारण स्कूल कटकर नदी में विलीन हो रहा है।

error: Content is protected !!