ऑटो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

Share on Social Media

औरंगाबाद । गोह के उपहारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहाँ थाना क्षेत्र के गुजस्ता मोड़ के समीप से एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि रविवार को गुजस्ता मोड़ के समीप वाहन जांच की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक बीआर 26 पिए 8688 ऑटो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो 125 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही चालक हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवां गांव निवासी देवनंद साव को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!