8 मार्च को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों का किया जाएगा निष्पादन

Share on Social Media

IMG-20250129-WA0001.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश सुकूल राम ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाएगा। इसके लिए न्यायधीश सुकूल राम ने न्यायिक पदाधिकारीयों, अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि मुवक्किलों को सुलहनिये वादों में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वर्ष बड़ी तादाद में अधिकार मित्र सुलहनिये वादों में दोनों पक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निष्पादन के लिए नोटिस बना रही है। जिसे शीघ्र ही पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी, अधिवक्ता और पैनल अधिवक्ता भी अपने गांव, मुहल्ले में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार कर रहे हैं। विधिक जागरूकता शिविर और बेंक ऋण वादों के निपटारे के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के उपाध्यक्ष सह न्यायमित्रों के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी न्यायमित्रों ने 8 मार्च को लगने वाली पहली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों का निष्पादन कराया जाएगा।

#Aurangabad#court #ngtvnewsbiharjharkhand#social media#India #Bihar#Aurangabad news#ngtv

Anu gupta

error: Content is protected !!