धमरा नदी के किनारे एक बोरे मे बंद पुआल के नीचे छुपाया हुआ शव पुलिस ने किया बरामद

Share on Social Media

1000425773.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के बिहरा थाना इलाके पटोरी से पश्चिम धमरा नदी के किनारे एक बोरे मे बंद पुआल के नीचे छिपा कर रखी शव पुलिस को मिली है। पुलिस ने शव की शिनाख्त बिहरा थाना इलाके के पटोरी निवासी संतोष राय के 30 वर्षीय पत्नी सांझा देवी के रूप में हुई है। मृतका के पिता ललन राय ने बताया कि उसकी बेटी को उसके ही पड़ोस मे रहने वाले लोगो द्वारा निर्मम हत्या कर शव को ठिकाना लगाए जाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के पति दिल्ली मे मजदूरी किया करते है। जो वर्तमान मे बाहर है। घर पर सांझा देवी और सांस और तीन बच्चे रहते है। लेकिन सांझा के पिता ने बताया कि पड़ोस मे रहने वाले लोगो द्वारा दो तीन दिनों से किसी बात को लेकर विवाद था और बुधवार को दोपहर मे भी पडोसी से झझट हुआ था। जिसके बाद वो लापता थी। जिसको परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई।लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार को मृतका के परिजनों को किसी मुहल्ले वासियो ने बताया कि बोरे मे बंद कर पडोसी घर से बाईक पर लाद कर घर से दो किलोमीटर दूर धमरा नदी के तरफ जाते देखा था। इसी शक के मद्देनज़र परिजनों ने बिहरा पुलिस को सुचना दी। इसके बाद बिहरा थाने की पुलिस दल बल के साथ पटोरी पश्चिम धमरा नदी के किनारे गुरुवार को सर्च अभियान शुरु किया। जंहा पुआल के नीचे छुपा कर रखे गए बंद बोरे को खोला गया तो उसमे से सांझा देवी का मृत शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका के पिता को आशंका है कि उन पड़ोसियों द्वारा ही उसकी निर्माण हत्या कर शव को छुपा कर यहां रखा गया था।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!