Quad Summit 2024: डेलावेयर में होगा क्वाड का शिखर सम्मेलन, PM मोदी लेंगे भाग!!
क्वाड शिखर सम्मेलन 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन डेलावेयर में होने की संभावना है। इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की थी। मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनिजी और जापानी पीएम फूमियो किशिदा 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में अमेरिका में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ शामिल होंगे। इस प्रभावशाली समूह द्वारा यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।
कहां हो सकती है शिखर सम्मेलन?
शिखर सम्मेलन 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन, डेलावेयर में होने की संभावना है। हालांकि, शिखर सम्मेलन की तिथि और स्थल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
चार देश के नेता करेंगे शिरकत
मोदी, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनिजी और जापानी पीएम फूमियो किशिदा 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। नई योजना के अनुसार भारत द्वारा अगले साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की उम्मीद है।