संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा में बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे जिले के 4 लाख 32 हजार राशन कार्डधारक प्रभावित होंगे। विक्रेताओं की प्रमुख मांगों में 30 हजार मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन कर रहे अंबिका प्रसाद यादव के समर्थन में यह हड़ताल जारी रहेगी। संगठन ने प्रशासन से अपील की है कि हड़ताल के दौरान किसी भी विक्रेता पर कोई कार्रवाई न की जाए।
Gautam Kumar