संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सरस्वती पूजा को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहरसा सदर थाना परिसर से भारी संख्या में पुलिस बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न मार्गों में फ्लैग मार्च किया और शहर वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, नया बाजार, शंकर चौक, रिफ्यूजी चौक,महावीर चौक, दहलान चौक, पूरब बाजार सहित अन्य चौक चौराहों पर निकाला गया। पुलिस के द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों को यह संदेश दिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान वो कोई गलत हड़कत न करें। मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है लोगों से यह अपील की जा रही कि सभी लोग अमन शांति से सरस्वती पूजा मनाएं।
Gautam Kumar