सहरसा में आज वीर कुंवर सिंह चौक पर नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण किये हुए दुकान पर बुलडोजर चलाकर करवाया गया मुक्त।कई दुकान को भी तोड़ा गया ।इस कार्रवाई में सदर एसडीओ प्रदीप झा,एसडीपीओ आलोक कुमार,यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार,नगर निगम के उपयुक्त ,सदर थानाध्य्क्ष सुबोध कुमार मौजूद रहे।मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को कल ही माइक से सूचना दिया गया था। दुकान हटा लेने के लिए।लेकिन दुकान नहीं हटाया गया इसलिए आज नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण किये हुए दुकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।और यह अभियान लगातार चलेगी।वहीं नगर निगम के अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कैमरे पर आने से परहेज करते दिखे और केवल यही बता रहे थे कि एसडीओ साहब से पूछ लीजिए।अंत में उन्होंने केवल इतना ही कैमरे पर बोले जो ये अतिक्रमण अभियान चल रहा है ज्यादा डीटेल्स मेरे पास नहीं है।कार्रवाई होने दीजिए बात में बता दिया जाएगा।