केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का अभिनंदन करेंगे विप्र समाज के लोग ठाकुर बिगहा से लेकर औरंगाबाद तक होगा भव्य स्वागत

Share on Social Media

1000231748.jpg

औरंगाबाद | भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी का केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद औरंगाबाद में पहली बार आने पर चाणक्य परिषद के तत्वाधान में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने बताया कि श्री सतीश चंद दुबे जी एक सुलझे हुए वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं। वही समाज के धरोहर भी हैं इस नाते समाज को उनसे बहुत अपेक्षाएं हैं। जिस प्रकार से इस देश को कभी चाणक्य ने कभी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने कभी अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने विद्वता और क्षमता के साथ नेतृत्व करने का काम किया और उनके मार्ग पर चलते हुए फिर से भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में आगे बढाने का जो प्रयास चल रहा है। उसमें माननीय मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी की भी भूमिका सराहनीय है। समाज की शुभकामनाएं उनके साथ हैं और समाज चाहता है कि उनके नेतृत्व में एक जुटता हो और बिहार भी तेज गति से आगे बढ़े आज देश में विप्र समाज का योगदान तो सृष्टि के प्रारंभ रहा है लेकिन बदलते हुए दौर में और राजनीतिक कुचक्र के कारण बहुत प्रकार की बातें विप्र समाज के बारे में कही जाती हैं। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए समाज को एक सूत्र में बांधने का समय है और ऐसे में माननीय मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी के व्यक्तित्व क्षमता का उपयोग समाज और देश को मिले इसके लिए शुभकामनाएं देने के लिए चाणक्य परिषद केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे को विप्र समाज के लोग अभिनंदन करेंगे। औरंगाबाद में पहली बार आने पर चाणक्य परिषद के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन वैदेही उपवन हॉल, क्लब रोड में सायं पांच बजे से किया गया है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!