कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को बुलेट चालक ने मारी ठोकर, इलाज को सदर अस्पताल सहरसा लाने के दौरान रास्ते मे हुई मौत

Share on Social Media

1000492051.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के बलवाहाट थाना क्षेत्र के मदनपुर चौक के समीप 14 वर्षीय छात्र को बुलेट सवार युवक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस जख़्मी छात्र की ईलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत हो गयी। मृतक छात्र की पहचान बलवाहाट थाना इलाके के बरसम वार्ड 06 निवासी राम प्रकाश यादव के 14 वर्षीय पुत्र गणेश राज के रूप में हुई है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और गांव के ही हाई स्कुल का आठवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि छात्र रोज की तरह गुरुवार की शाम कोचिंग मे पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान मदनपुर चौक के समीप तेज रफ्तार में एक बुलेट सवार युवक ने जबरदस्त उसे ठोकर मार दिया। जबकि जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पूरा परिवार गमगीन है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!