NGTV NEWS । रोहतास । शहर के चर्चित सुअरा, चकिया स्थित घेनूका इंटरनेशनल के परिसर में घेनुका मेमोरियल ट्रस्ट के अंतरमत दोनो शाखाओं का वार्षिकोत्सव किया गया । पूजा समारोह अनुमण्डल का आयोजन के तौर पर शाहाबाद डी. आई. जी सत्य प्रकाश जी, श्री सूर्य प्रताप सिंह – एस. डी. एम., श्री कोटा किरण कुमार जी – एस.डी. पी. ओ. धनुका मेमोरियल, ट्रस्ट के सचिव श्री विनोद सिंह जी, टाटा मोटर्स की शाखा के एम.डी. श्री मनिष कुमार जी, श्रीमति ईशा राणा- निर्देशिका, श्रीमति प्राचार्या शिवी पोद्दार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुरुआत हमारे मुख्य अतिथियों का मार्च पास्ट तथा तिलक लगाकर गहराइयों से स्वागत क्रिया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया तथा इसी के साथ घेनुका मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव ने उन्हें गुलदस्ता देकर तथा अंगवस्र ओढाकर सुशोभित किया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते समय मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्कूल के बीते दिन बाद वाले समय में हमेशा याद आते हैं। आपके अच्छे पुरस्कार और विद्यालय से प्राप्त प्रमाणपत्र जीवन में “सदैव गर्व का अनुभव कराते हैं। अनुमण्डल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने जीवन के साथ-साथ महत्ता परिवार व समाज की चर्चा करते हुए, मेहनत का में बिताए प्रमाण दिखेंगें। एस.डी.पी.ओ श्री कोटा किरण कुमार जी ने मन व लगन से पढ़ने की सलाह देते हुए उनको मन्ज़िल प्राप्त करना सिखाये । कार्यक्रम को सरस्वती वन्दना से शुरुआत की । गणेश वंदना के साथ प्रोग्राम शुरु हुआ और विद्यालयो के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति नृत्य द्वारा किया गया ।
Anu gupta