औरंगाबाद गोह प्रखंड के उपहारा पंचायत के मुखिया पटना में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल होंगे। गौरतलब हो कि पंचायती राज मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार से पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए प्रखंड के उपहारा पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण कुमार उर्फ गुड्डू को भी नामित किया गया है। जानकारी देते हुए उन्होंने सोमवार को बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों के सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत विषय पर 10 से 12 सितम्बर तक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के 14 पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उक्त कार्यशाला में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के पदाधिकारी एवं देश भर के विभिन्न राज्यों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी भाग लेंगे।