गोह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई मां सरस्वती की पूजा अर्चना

Share on Social Media

1000423121.jpg

अनुमंडल संवाददाता- गौतम कुमार

NGTV NEWS । औरंगाबाद। गोह प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई।सोमवार की सुबह से ही उत्सवी माहौल में माता सरस्वती के प्रति भक्ति के रंग में लोगों ने अपनी आस्था दिखाई। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने के कारण लाउडस्पीकर और छोटा साउंड बाॅक्स बजाया गया। वहीं गोह प्रखंड के उपहारा रोड स्थित वात्सल्य विहार पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा भव्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।संस्थान के निदेशक डॉ रणविजय कुमार सिन्हा एवं प्राचार्य राजेश कुमार व संचालन कर्ता नरेन्द्र कुमार ने पूजा अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया। वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित शंकर बाग राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में वसंत पंचमी पर विष्णु सहस्रनाम व गायत्री यज्ञ स्वामी देवनारायणाचार्य व स्वामी अरविंदाचार्य के सानिध्य में संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान के रूप में डॉ विपुल कुमार, नेहा मिश्रा, सूरज कुमार व शिक्षिका निशा कुमारी उपस्थित रहे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!