Apple iPhone 16 Launch : मेगा इवेंट का काउंटडाउन शुरू, AI वाली iPhone 16 सीरीज और एपल वॉच 10 होगी लॉन्च..
(HighLights)
- Apple It’s Glowtime Event में चार आईफोन मॉडल लॉन्च होंगे।
- iPhone 16 सीरीज में तमाम अपग्रेड और AI फीचर्स मिलेंगे।
- इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10 के भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने में बस कुछ ही घंटे का इंतजार है। एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट आज रात साढ़े 10 बजे से लाइव होगा। नए iPhones को AI फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10 और नए एयरपॉड्स के भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। iPhone 16 सीरीज में चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज के प्रो मॉडल्स में डिस्प्ले और बैटरी साइज बड़ा होने की उम्मीद है।
Apple Event 2024: कितनी होगी कीमत?
कीमतों को लेकर तमाम रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 66,300 रुपये हो सकती है।
- आईफोन 16 – $799 (लगभग 66,300 रुपये)
- आईफोन 16 प्लस – $899 (लगभग 74,600 रुपये)
– आईफोन 16 प्रो – $999 (लगभग 85,200 रुपये)
– आईफोन 16 प्रो मैक्स – $1,199 (लगभग 99,500 रुपये)