महाकुंभ 2025 से पहले रेलवे स्टेशनों पर पर्यटक कियोस्क सेंटर खुल जाएंगे।

Share on Social Media

महाकुंभ से पहले रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे कियोस्क सेंटर, दर्शनीय स्थलों की देंगे जानकारी; 24 घंटे मिलेगी सुविधा..
महाकुंभ 2025 से पहले रेलवे स्टेशनों पर पर्यटक कियोस्क सेंटर खुल जाएंगे। यह यात्रियों के हितैषी तो होंगे, पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगे।

यह स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को प्रयागराज के उन स्थलों की जानकारी देंगे जिन्हें देखना, समझना न सिर्फ रुचिकर होगा, बल्कि ज्ञान, विज्ञान, पौराणिक मान्यता और मानव सभ्यता से जुड़ा होगा।

प्रयागराज में नौ रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

पर्यटक कियोस्क सेंटर खुलने से बढ़ेगा पर्यटन
पर्यटक कियोस्क सेंटर से यात्रियों को गाइड भी मिल जाएंगे। यानी गाइड के साथ भी देशी-विदेशी सैलानी प्रयागराज के भ्रमण पर महाकुंभ के दौरान जा सकेंगे। यह 24 घंटे खुले रहेंगे और देशी-विदेशी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
कोशिश है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले यात्री संगम और लेटे हुए हनुमान जी का ही दर्शन करके वापस न लौटें बल्कि अक्षयवट, महर्षि भरद्वाज का आश्रम, श्रृंगवेरपुर, सुजावन देव मंदिर, नागवासुकि, द्वादश माधव, लाक्षागृह, पांडेश्वरनाथ धाम, हड़प्पा से पुराने सभ्यता के चिह्न, खेती के उत्पादन की स्थली, उल्टा किला, अक्षयवट, भरतकूप, आनंद भवन, खुशरोबाग, तारा मंडल, अशोक स्तंभ, चंद्रशेखर आजाद मूर्ति स्थल आदि का भी भ्रमण करें।

महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में पर्यटक प्रयागराज आंएगे। ऐसे में उन्हें यहां के दर्शनीय और धार्मिक स्थलों के बारे में स्टेशन पर ही पर्यटक कियोस्क पर जानकारी दी जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ngtvnewsbiharjharkhand#india#khumbu#socialmedia#todaynewsinhindi#todayupdatenews#varanasitourism

error: Content is protected !!