NGTV NEWS । औरंगाबाद । बस की टक्कर से बाइक सवार भाई – बहन ज़ख्मी हो गए। इसके बाद इलाज़ के दौरान बहन की मौत हो गई। वहीं भाई का अस्पताल में इलाज़ करवाया गया। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के महसू की हैं। मृतका की पहचान टंडवा पटवा टोली निवासी 16 वर्षीय प्रीति कुमारी के रूप में की गई हैं। बताया जाता हैं कि मृतका कोचिंग के लिए नबीनगर आयी हुई थी, इसके बाद वह भाई के साथ घर वापस जा रही थी तभी उस जगह घटना घटित हुई। घटना बुधवार के शाम की हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतका के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हुई हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
Gautam Kumar