रिपोर्ट- मंजीत कुमार
NGTV NEWS । रोहतास । जिले की डेहरी इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से है जहां गुप्त सूचना का आधार पर रोहतास एफ एस एल की टीम व अंचलाधिकारी डेहरी दल के साथ सिकरिया सोन नदी डीला के पास से पुलिस ने 8 डिसमिल में लगे अवैध रूप से अफीम की खेती को नष्ट किया है ,इस बड़ी उपलब्धि के बारे में डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोटा किरण कुमार ने बताया कि रोहतास में इन दीनों लगातार अवैध कारोबार को लेकर पुलिस सक्रिय है इसी दौरान अफीम के पौधा व फूल फल के साथ 8 डिसमिल में लगे हुए फसल को भी नष्ट किया है जिसके साथ दो सोलर प्लेट और एक 12 वोल्ट की बैटरी के साथ कई अन्य सामग्री भी बरामद हुए।
Gautam Kumar