रिपोर्ट :- मंजीत सिह
NGTV NEWS । रोहतास । रोहतास जिले के डेहरी में भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार जीते बीजेपी विधायक एवं पूर्व विधायक सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत ने बिहार में गंगा पथ के तर्ज पर सोन एक्सप्रेसवे निर्माण की पहल की है। विधायक विशाल प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के भोजपुर, रोहतास,औरंगाबाद और कैमूर जिलों सहित अन्य शहरो में आये दिन बालू सहित अन्य खनन की गाड़ियों के कारण सड़क जाम की समस्या होती रहती है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर गंगा पथ के तर्ज पर सोन एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें भोजपुर जिले के कोईलवर से डेहरी-ऑन-सोन होते हुए बन रहे वाराणसी,रांची और कोलकाता एक्सप्रेसवे से इसे जोड़ा जायेगा। सोन एक्सप्रेसवे के निर्माण होने से टूरिज्म को भी काफी बढावा मिलेगा। वही भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे आश्वासन दिया है। वही भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अनुशंसा कर के बिहार सरकार द्वारा भेजा जाएगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सोन एक्सप्रेसवे निर्माण कराने का आग्रह किया जायेगा।
Gautam Kumar