सहरसा। सहरसा पुलिस बैजनाथपुर थाना अंतर्गत लूट कांड का किया सफल उद्भेदन।लूट कांड में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस एक देशी कट्टा,दो बाइक,एक बाइक का पार्ट पुर्जा,चार मोबाइल बरामद किया।आज सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बीते कल शनिवार को रात्रि गस्ती के दौरान बैजनाथपुर थानाध्य्क्ष को गुप्त सूचना मिली कि बैजनाथपुर थाना अंतर्गत इटहरा गांव वार्ड नं 7 में चंद्रकिशोर यादव के घर पर अवैध हथियार है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ चंद्रकिशोर यादव के घर पहुंचे एवं उसके घर की घेरा बंदी कर छापेमारी की गई।
Neeraj sen