संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी में पुआल के ढेर से बरामद महिला के शव मामले में पुलिस ने हत्या कांड के मुख्य अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। वही दो विधि- विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है।जानकारी देते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दिनांक-05 फरवरी 2025 को वादी ललन राय, पिता-स्व सोमन राय, सिहौल, वार्ड नम्बर-07, थाना-बिहरा, जिला-सहरसा के द्वारा अपनी पुत्री संझा देवी, पति- संतोष राय की हत्या होने के संबंध में बिहरा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर बिहरा थाना कांड-31/25 दिनांक- 05 फरवरी 2025 धारा-103(1), 238, 61 (2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं अनुसंधान के क्रम में इस घटना के प्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार पिता-नागो राय, पटोरी, थाना-बिहरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी से गहराई से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि उक्त मृतिका की हत्या उसके एक भतीजा (विधि-विरूद्ध बालक) के द्वारा किया गया है एवं मेरे एवं मेरे परिवार के द्वारा मृतिका के शव को बहियार में छुपा दिया गया था। गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर मृतिका के शव को बेलबन्नी बाघ में पुआल के बोझा के नीचे से बरामद किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त कांड के संलिप्त दोनो विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। पुलिस ने एक मोटरसाईकल भी बरामद किया है। टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुअनि रेखा कुमारी, पुअनि सत्यप्रकाश कुमार, बिहरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Gautam Kumar