रिपोर्ट मंजीत कुमार
घटना रोहतास जिले के संझौली का बताया गया है।मृतक बालक करगहर का रहने वाला था जो दो दिन पहले अपने मामा के घर आया था।मृतक बालक के मामा मोहम्मद अली ने बताया कि उसका आठ वर्षीय भगिना साहिल ने दो दिन पहले दिल्ली से आया था। इसी दौरान संझौली अपने मामा के घर से खेलने के लिए निकला था।वहीं घर नहीं लौटने पर अभी खोजबीन चल ही रहा था कि पोखरा से बालक के शव को पुलिस ने बरामद किया।घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
Gautam Kumar