नई दिल्ली में लड्डू खिलाकर खुशी से झूमे BJP कार्यकर्ता; देखें कौन जीता और किसकी हुई हार .
( NG TV desk) Delhi vidhansabha election:”’केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर सबसे तेज पल-पल का अपडेट्स पढ़िए-
भाजपा मुख्यालय के बाहर रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगह-जगह कट आउट लग गए हैं। भाजपा मुख्यालय नरेंद्र मोदी के जयकारों से गूंज रहा है।
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी इस दी बॉस के पोस्टर लेकर जमकर नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को बॉस बताया है।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी अभी 70 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में 17 सीटें आई हैं। हालांकि, अभी बाकी सीटों पर गिनती जारी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने यमुनापार में अपना परचम लहराया है। कुल 16 सीटों में से 10 सीट पर जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार चार सीट ज्यादा जीती है। सीलमपुर से आप प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद ने यमुनापार में सबसे अधिक 42,477 वोट से जीत दर्ज की है। मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद में भी इस बार कमल खिला है। यहां भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है।बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा कि यह पीएम मोदी की जीत है। उनके मार्गदर्शन में हमने यह चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा है। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकती। मुझे यकीन था कि इस बार दिल्ली से आप का सफाया होने वाला है
ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान 23268 वोट से जीते हैं। आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के मनीष चौधरी को हराया है।
रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता 37816 वोटों से जीते हैं। नरेला से भी भाजपा के राजकरण खत्री 8596 वोट से जीत गए हैं, उन्हें 87215 मत मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 78619 वोट मिले हैं।
बाबरपुर से आप के प्रत्याशी गोपाल राय ने जीत दर्ज की है। गोपाल राय मतगणना केंद्र से गाड़ी में बैठकर निकल गए हैं।
दिल्ली की बादली सीट पर बीजेपी के दीपक चौधरी करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के अजेश यादव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के देवेंद्र यादव तीसरे नंबर पर हैं।
मॉडल टाउन से 13,000 से अधिक वोट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अशोक गोयल ने कहा कि टूटी सड़कें, गंदा पानी और सीवर की समस्या को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाली है। पीएम मोदी ने लिखआ कि जनशक्ति सर्वोपरि। पीएम मोदी ने लिखा कि विकास जीता, सुशासन जीता।
पीएम मोदी ने दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।
पीएम मोदी ने कहा मुझे अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा हमने 10 साल में बहुत काम किया है। केजरीवाल ने बीजेपी को जीत के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि हम आगे भी लोगों के सुख-दुख में काम आएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हराने वाले भाजपा प्रत्यासी तरविंदर सिंह मारवाह मतगणना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा- जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को। आप ने मेरे ऊपर कई आरोप लगाए, पर जनता ने उन्हें जवाब दिया है। कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि 150 साल पुरानी पार्टी है। बार-बार समझौता करेगीं तो कहीं नहीं आ पाएगी, इसलिए उन्होंने गठबंधन से निकलकर अकेले चुनाव लड़ा।
अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।
दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले दिल्ली के बीजेपी कार्यकर्ताओं को अमित शाह ने बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।
Anu gupta