NGTV NEWS । औरंगाबाद । बीपीएससी शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला देव थाना क्षेत्र के गोदाम मोड़ के समीप की हैं, जहां शनिवार को एक निजी मकान में शिक्षक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची देव पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई हैं। वह देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के बसरी विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक के पद पर कार्यरत था। मृतक के पिता किसान हैं। सौरभ देव में एक किराए की मकान में रहता था। जहां मकान के अन्य कमरे में अन्य शिक्षक साथी रहते थे। बताया जाता हैं कि शनिवार की सुबह जब सौरभ ने नौ बजे तक दरवाज़ा नहीं खोला तो बगल में रह रहे अन्य शिक्षकों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों को मामले की सूचना फ़ोन पर दी गई। सूचना पर मृतक के भाई सत्येंद्र यादव, भतीजा राहुल यादव पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पंखे के कुंडी में फांसी लगाकर सौरभ झूल रहा है। परिजनों ने उसे शव उतारकर पुलिस को सूचना दी। इधर, थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही हैं। इस दौरान मौके पर एसआई नीतू कुमारी, एसआई नीतीश कुमार, एसआई सुशील कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
Gautam Kumar