कोसी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण लोगों का पलायन जारी प्रशासन रोकने में विफल

Share on Social Media

1000233993.jpg

संवाददाता विकास कुमार

कोशी नदी में लगातार बढ़ने वाली जलस्तर से कोशी तटबंध के भीतर की स्थिति बहुत खराब हो गयी है जबकि पूर्वी तटबंध के हेमपुर के नजदीक तटबंध के ऊपर पानी चढ़ने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को सुबह 10 बजे के आसपास कोसी बराज से 6 लाख 12 हजार 675 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि 28 सितंबर को कई बार कोशी बराज से पानी छोड़ा गया था। कल जो पानी कोसी बराज से छोड़ा वह पानी आज उग्र रूप लेते हुए सहरसा पहुँच गया है।और जिले के चार प्रखण्ड नवहट्टा,महिषी,सिमरीबख्तियारपुर सलखुआ के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है और लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए है।नवहट्टा प्रखण्ड के 07 पंचायत यथा डरहार,हाँटी,बकुनिया, नौला आदि पंचायत के लोग ने प्रशासन अलर्ट के बाद पूर्वी तटबंध पर शरण लेने पहुँच गए है। जबकि जो अंदर फंसे है वो किसी तरह निकलने के प्रयास में जूट हुए है।बढ़ती पानी के कारण पलायन होने वाले लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की सुविधा प्रदान नही की जा रही है। घर में रखे सारे समान की क्षति हो गयी सब कुछ डूब गया अब भोजन को हमलोग मोहताज हो गए है। किसी तरह छोटे बच्चे, मवेशी आदि को लेकर निकल रहे है लेकिन कोई सहायता जिला प्रशासन के तरफ़ से मुहैया नही हो रहा है। कोशी नदी के बचाव हेतु बनाये गए पुराने तटबंध और कई स्पर को पानी के रेत ने तोड़ दिया है और कोशी किनारे बसे लोगों में भय का माहौल उत्पन हो गया है।जिला प्रशासन के द्वारा अगर तुरंत नवहट्टा प्रखण्ड अन्तर्गत हेमपुर के समीप पूर्वी तटबंध को सुरक्षित नही किया गया तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। वैसे पुलिस अनवरत माइकिंग करके लोगों को सतर्क कर रही है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!