सूर्यकुमार यादव के अच्‍छे दिन कब आएंगे? खराब समय नहीं छोड़ रहा पीछा, सिर्फ इतने रन पर हुए क्‍लीन..

Share on Social Media

08_02_2025-skybowled_23880894.jpeg

सूर्यकुमार यादव के अच्‍छे दिन कब आएंगे? खराब समय नहीं छोड़ रहा पीछा; सिर्फ इतने रन पर हुए क्‍लीन..

(NG TV desk )India T20 captain Surya Kumar Yadav;;;;;;:भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव का अच्‍छा समय पता नहीं कब आएगा। पिछले कुछ समय से रन बनाने को तरस रहे सूर्यकुमार यादव को उम्‍मीद थी कि रणजी ट्रॉफी क्‍वार्टर फाइनल मैच में अपनी खोई लय पा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।q

हरियाणा के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स मुकाबले में मुंबई के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव की पारी केवल 5 गेंदों की रही। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके जमाकर 9 रन बनाए। सूर्या को सुमित कुमार ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। जी हां, सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

लगातार संघर्ष कर रहे सूर्या

सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए तरस रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने क्रमश: 2,0,14,12,0 रन बनाए। इससे पहले वह घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं कर सके थे।

मुंबई के टॉप ऑर्डर ने किया निराश

बता दें कि मुंबई ने हरियाणा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। मुंबई ने केवल 65 रन के स्‍कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ओपनर आयुष म्‍हात्रे को अंशुल कंबोज ने मैच की पहली गेंद पर बोल्‍ड किया। इसके बाद आकाश आनंद (10) को सुमित कुमार ने बोल्‍ड किया।

सिद्धेश लाड (4) को कंबोज ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। फिर सूर्या बोल्‍ड होकर पवेलियन लौटे। जल्‍द ही शिवम दुबे (28) को चहल ने अपनी फिरकी में उलझाया और दलाल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह मुंबई की आधी टीम केवल 65 रन के स्‍कोर पर पवेलियन जा पहुंची थी।

मुलानी-कोटियान ने मुंबई को संभाला

इसके बाद अजिंक्‍य रहाणे (31) और शार्दुल ठाकुर (15) के विकेट गिरे। मुंबई ने 113 रन के स्‍कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। तब शम्‍स मुलानी और तनुष कोटियान ने आठवें के लिए 84 रन की साझेदारी की और टीम का स्‍कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उम्‍मीद की जा रही है कि ये दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जमे रहेंगे और मुंबई को विशाल स्‍केर तक पहुंचाएंगे।

Anu gupta

error: Content is protected !!