फिल्म देवा’ ने पहले दिन कमाए बस इतने करोड़, TBMAUJ से भी कम रहा ओपनिंग डे कलेक्शन।

Share on Social Media

images-6.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है. ज्यादातर क्रिटिक्स ने देवा डेढ़ से ढाई रेटिंग दी है. ऑडियंस को भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है. फिल्म का ट्रेलर जितना ग्रिपिंग लग रहा था, फिल्म में ऑडियंस को उतना अट्रैक्ट नहीं कर पाई. फिल्म की ओपनिंग भी सिंगल डिजिट में हुई है. लोग इसे मलयालम फिल्म की सस्ती हिंदी कॉपी बोल रहे हैं. इसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. रोशन मलयाली फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर हैं, इसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है.

शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ लॉकडाउन के बीच रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 3.2 करोड़ रुपए और साल 2019 में आई कबीर सिंह ने 20.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. शाहिद को देवा से काफी उम्मीदें हैं. इस कॉप ड्रामा के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और उन्होंने इस किरदार को अपना अबतक का सबसे चैलेंजिंग रोल बताया था.

शाहिद कपूर ने ‘देवा’ को दिए 1 साल

शाहिद कपूर ने फिल्म रिलीज के बिल्कुल एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “खून, पसीने और आंसुओं का एक साल. 2024 पूरी तरह देवा था!!! मेरा दिल मेरी जान. मेरा काम मेरी शिद्दत. मेरा एक्टिंग के लिए प्यार. मेरी ऑडियंस के लिए मोहब्बत. मेरा सैलून का एक्सपीरिएंस, मेरा अंदर का क्रिएटिव बच्चा. सब है इस देवा मे

रोशन एंड्रयूज की बतौर डायरेक्टर ‘देवा’ ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देवा’ ने ओपनिंग डे पर महज 5 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन शाहिद की पिछले साल आई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से भी कम है. शाहिद और कृति सैनन स्टारर फिल्म ने 6.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

#film Deva#Shahid Kapoor#Bollywood#promotion#film Deva#Kriti Sanon#Bollywood industries#actor#actress#social media#website#ngtv

Anu gupta

error: Content is protected !!