रोहतास । बिहार के रोहतास जिले के डिहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 50 हजार का इनामी भोला यादव को गिरफ्तार किया गया है। भोला यादव पर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। कुख्यात भोला यादव गिरोह बनाकर बिहार के कई जिलों में अपराधी घटना को अंजाम दे चुका है। एसपी ने बताया कि नासरीगंज बालू घाट पर डकैती समेत अन्य लूट मामले में पुलिस को इसकी तलाश कर रही थी। भोला यादव अपने साथी मिथिलेश चौधरी के साथ नासरीगंज थानाक्षेत्र में ही किसी बालू घाट पर फिर से घटना को अंजाम देने के लिए सबदला के पास पहुंचने वाला था। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी शुरू की जिसके बाद वह बिक्रमगंज- डेहरी रास्ते पर पडुरी के पास भोला यादव एवं मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
Anu gupta