बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता ने  फिल्म से दर्शकों को किया बेताब, कई साल छोटे सैफ पर आया दिल, यूं जुदा हुईं राहें

Share on Social Media

amata-saha_fb209d6aede0b15cad5d780dfd5ae1b3.jpeg

 बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता ने  फिल्म से दर्शकों को किया बेताब, कई साल छोटे सैफ पर आया दिल, यूं जुदा हुईं राहें।

(NG TV desk) Bollywood film;::::: अमृता सिंह 80 के दशक की चर्चित अदाकार रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की। इसमें उनके साथ सनी देओल नजर आए। पहली ही फिल्म से अमृता ने दर्शकों के बीच जगह बना ली। फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उनके पास फिल्मों के खूब प्रस्ताव आने लगे। अमृता ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में…पाकिस्तान से है रिश्ता

अमृता का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बेहद खास रिश्ता है। दरअसल, अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान में हुआ था। अमृता के पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह था और उनकी मां का नाम रुखसाना सुल्ताना था। अमृता एक रॉयल फैमिली से आती हैं। इस बात की जानकारी भी कम लोगों को होगी कि अमृता मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं।

इस तरह हुई सैफ से मुलाकात

अमृता सिंह 80 के दशक में फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा हीरोइनों में से एक बन चुकी थीं। इस दशक में कई फिल्मों में अमृता ने अपने अभिनय का दम दिखाया। बॉलीवुड को इन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें ‘मर्द’, ‘खुदगर्ज’ और ‘साहेब’ जैसी फिल्में शामिल हैं। 90 के दशक में जब अमृता सिंह अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी उनकी मुलाकात बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान से हुई। उस दौरान सैफ अली खान एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और अमृता उस दौर की मशहूर अदाकार बन चुकी थीं। दोनों की मुलाकात साल 1992 में राहुल रवैल की फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी।

प्यार के आगे टूटी उम्र की सीमा

बताया जाता है कि राहुल अमृता के अच्छे दोस्त थे, इसलिए उन्होंने सैफ के साथ उन्हें फोटोशूट कराने के लिए कहा। फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा, तभी अमृता ने सैफ को पहली बार अच्छी तरह से निहारा था। यही वह घड़ी थी, जब सैफ अली खान अभिनेत्री अमृता के दीवाने हो गए और उन पर अपना दिल हार बैठे। इसके बाद से वह लगातार अमृता से मिलने का इंतजार करने लगे। सैफ और अमृता की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। साल 1991 में दोनों ने शादी रचा ली। शादी के समय सैफ महज 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थीं। अमृता सिंह के छोटी उम्र वाले लड़के के साथ शादी की खबर ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।

शादी के 13 साल बाद अलग हुईं राहें

शादी से पहले अमृता ने अपना धर्म भी बदल दिया था और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए उन्होंने 1993 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अमृता और सैफ दो बच्चे-, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। इनकी जिंदगी खुशहाल तरीके से चल रही थी कि शादी के करीब 13 साल बाद अचानक भूचाल आया और दोनों ने तलाक ले लिया। सैफ अली खान से पहले अमृता सिंह का नाम बॉलीवुड के कई मशहूर एकर्स से जुड़ा। कहा जाता है कि सनी देओल के साथ अमृता सिंह का अफेयर रहा। बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं। इसके अलावा विनोद खन्ना और क्रिकेटर रवि शास्त्री से भी अमृता का नाम जुड़ा था।

Anu gupta

error: Content is protected !!