पूजा बैक्वेट हॉल में संजीव झा विचार मंच द्वारा पूर्व विधायक दिवंगत संजीव झा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

Share on Social Media

1000430185.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । जिला परिषद प्रांगण स्थित पूजा बैक्वेट हॉल में संजीव झा विचार मंच द्वारा पूर्व विधायक दिवंगत संजीव झा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।मंच के सह संयोजक बजरंग गुप्ता के अनुसार, इस अवसर पर संजीव झा के समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में स्थानीय विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी रौशन कुंवर और सुजीत सान्याल ने बताया कि संजीव झा ने छात्र राजनीति की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की थी। वे नगर मंत्री और जिला प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उनका पूरा जीवन समाज सेवा और ईमानदार राजनीति को समर्पित रहा।पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना और भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि संजीव झा एक निःस्वार्थ जनसेवक थे, जिन्होंने हमेशा जनहित में काम किया। उन्होंने संजीव झा के सिद्धांतों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!