NGTV NEWS । रोहतास । आर एस के पब्लिक स्कूल ,बस्तीपुर में आज दिनांक 8 फरवरी 2025 को पी टी एम (चौथे पैरोडिक टेस्ट) का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्ले से 9वीं तथा 11वीं के करीब 1300 बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए ।
चौथे पैरोडिक टेस्ट के परिणाम में पी टी एम का मुख्य आकर्षण डे केयर स्कूल रहा ,जो रोहतास जिले में पहली बार आर एस के पब्लिक स्कूल के द्वारा बड़े महानगरों के प्रारूप को लाया गया है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है । डे केयर में बच्चे विद्यालय परिसर में सुबह के 7:00 से शाम 7:00 तक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ प्राप्त करेंगे।
डे केयर स्कूल के इस प्रयास को अभिभावकों ने बहुत सराहा एवं सैकड़ो की संख्या में अपने बच्चों का डे केयर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया । आज ही शैक्षणिक भ्रमण के लिए कक्षा 4 से कक्षा 8 वीं तक के सैकड़ो की संख्या में बच्चे राजगीर नालंदा एवं बोधगया के ऐतिहासिक धरोहरों को देखने और सीखने के लिए विद्यालय के शिक्षकों के साथ गए। निदेशक आनंद सिंहजी एवं संयुक्त निदेशक गिनी सिंह जी ने परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गिनी सिंह ने कहा कि शैक्षिक परिभ्रमण से हमारे देश के ऐतिहासिक धरोहरों एवं उससे जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्यों को जानने से बच्चों को अपने देश के महान इतिहास को समझने का मौका मिलेगा।
आज ही 12वीं के सभी विद्यार्थियों का फेयरवेल पार्टी भी आयोजित किया गया , जिसमें 11वीं तथा 12वीं के करीब 200 से ज्यादा विद्यार्थी भाग लिए। 12वीं के परीक्षार्थियों को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शुभकामना प्रेषित किया।
निदेशक आनंद सिंह जी एवं संयुक्त निदेशक गिन्नी सिंह ने सभी 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शुभकामना दिया। आनंद सिंह ने कहा कि जीवन में समाज के मानवीय मूल्यों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए चाहे जीवन में कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अपने माता-पिता तथा गुरु जनों को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि जो सफलता और बुलंदी आप अपने जीवन में प्राप्त करेंगे ये सब उन्हीं के आशीर्वाद की बदौलत है।
Anu gupta