लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान मिली यह जानकारी रेनो कर रही Sub Four Meter SUV Kiger के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी,

Share on Social Media

27_02_2025-renault_kiger_suv_01372_23891585_113222746.jpeg

लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान मिली यह जानकारी रेनो कर रही Sub Four Meter SUV Kiger के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी,

 NG TV desk भारत में सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री होती है। इसमें भी Sub Four Meter सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेगमेंट में आने वाली Renault Kiger के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Renault Kiger facelift के बारे में क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मुताबिक रेनो की ओर से काइगर एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्‍च किया जा सकता है।

क्‍या मिली जानकारी

लॉन्‍च से पहले कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्‍ट कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है। जिसके मुताबिक एसयूवी के फ्रंट में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं। गाड़ी की साइड प्रोफाइल भी मौजूदा वर्जन की तरह ही हो सकती है और रियर से भी कुछ बदलावों के साथ इसे लाया जा सकता है। वहीं इंटीरियर में डैशबोर्ड के आस-पास बदलाव किए जा सकते हैं और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। इसमें मौजूदा वर्जन वाले इंजन को ही ऑफर किया जाएगा। Renault Kiger में कंपनी की ओर से एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया जाता है जिससे 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल और 5स्‍पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जाता है। दूसरे विकल्‍प के तौर पर इसमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे इसे 100 पीएस की पावर और 160 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया जाता है।

रेनो की ओर से काइगर एसयूवी को 6.10 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.23 लाख रुपये है। लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है और इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को 10 से 20 हजार रुपये तक महंगा किया जा सकता है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!