कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’थिएटर के बाद ओटीटी पर किस्मत आजमाएगी कब और कहां देखें फिल्म?
( NG TV desk )Bollywood Film Kangana ranavat::::’कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जो फिल्मों को लेकर अपना खुद का नजरियां रखती हैं। हिंदी सिनेमा में वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस साल के शुरुआती महीने में तमाम अड़चनों के बाद उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
बड़े पर्दे पर कंगना जब इंदिरा गांधी के रूप में नजर आईं, तो दर्शक एक पल के लिए विश्वास नहीं कर पाए कि यह कंगना रनौत हैं। इमरजेंसी फिल्म चर्चा में जरूर रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल नहीं कर पाई। अब कंगना की फिल्म को ओटीटी से उम्मीद है।
कंगना रनौत ने दी ओटीटी रिलीज की जानकारी
ओटीटी लवर्स नई फिल्मों का इंतजार लगातार करते हैं। कंगना के फैंस घर बैठे उनकी फिल्म को देखना चाहते हैं और अब कंगना ने ऐसे लोगों को खुशखबरी दी है। जी हां, एक्ट्रेस ने अपनी चर्चित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म की घोषणा इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कर दी है। खास बात है कि इसके लिए लंबे समय का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
Anu Gupta