अनुमंडल संवाददाता:- गौतम कुमार
NGTV NEWS । गोह । औरंगाबाद । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत की खुशी में भाजपा मंडल इकाई गोह के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है। यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में किया गया।जीत की खुशी में भाजपाइयों ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा लगाते हुए हर्ष जाहिर किया। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा, पूर्व जिला मंत्री सत्यपाल उर्फ भोला यादव, उपहार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विधार्थी ने बताया कि 27 सालों के बाद दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में कमल का फूल खिलाया है। दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की खुशी में भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है। इस मौके पर महामंत्री विक्कू त्रिपाठी, बिट्टू सिंह, कुंदन कुमार सिंह, सचिन चंद्रवंशी, चुन्नू सिंह, विमलेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बब्बन उपाध्याय,प्रमोद सिंह, मृत्युंजय शर्मा,योगी साव, वरुण गिरी, वेंकटेश शर्मा,भीम सिंह, उदय यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
Gautam Kumar