अनुमंडल संवाददाता :-गौतम कुमार
NGTV NEWS । गोह । औरंगाबाद । गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद को को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार व एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने दोनों पक्षों से समाज में शांति बनाए जाने की बात कही। वहीं भविष्य में दोनों समुदायों के बीच इस तरह की घटनाएं नहीं हो इसके लिए प्रतिज्ञा कराई गई। विदित हो कि प्राणपुर गांव में बच्चों के मामूली विवाद में दो गुटों के बीच दो दिनों तक झड़प हुई। जिसके बाद जिला से वरिय अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। वहीं बीएमपी के ढाई दर्जन जवानों को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में कैंप कराया गया। वरिय अधिकारियों के निर्देश पर प्राणपुर गांव में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। वहीं 10 सोलर लाइट भी लगाए गए। इस बैठक में बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, सीओं अजय कुमार सिंह, बीईओ अशोक कुमार सिंह, जीप प्रतिनिधि श्यामसुंदर, बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार, उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, गोह प्रभारी थानाध्यक्ष एवं मुखिया रामदीप दास, सरपंच लालदेव दास, नगेन्द्र प्रसाद, लालमोहन साव, हसनैन आलम, कासिम अंसारी, इस्लाम अंसारी, माले सचिव सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
Gautam Kumar