NGTV NEWS । औरंगाबाद । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिले में 11 फरवरी की तिथि निर्धारित है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं, संभावित मार्ग व जगहों को दुरूस्त किया जा रहा है, तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आगम को लेकर शहर को काफी आकर्षक तरीके से सजाया व संवारा जा रहा है, ताकि विकास की झलक दिखाई जा सके। आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर लगभग सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इस यात्रा को बेहतर व यादगार बनाने की दिशा में हर वह मुमकिन प्रयास किया जा रहा हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
देव प्रखंड के बेढ़नी में हेलीपोर्ट बनाया गया हैं, जहां वे लैंड करेंगे और पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बेढ़नी के ही महादलित टोला का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा उस पंचायत में ही छठ व्रतियों के लिए रिंग रोड का प्रस्ताव आया हैं जिसका स्थल मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे।ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्व देव के विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया हैं जिसमें स्थानीय लोगों से मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा विधि व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे। इसी क्रम में नावाडीह के अब्दुल कलाम पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सदर प्रखंड के कुशी में नवनिर्मित एससी-एसटी बालिका कल्याण छात्रावास का का उद्घाटन करेंगे तथा अलग-अलग विभागों द्वारा स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कई विकास योजनाओं का सौगात देंगे। तत्पश्चात जिला अतिथि गृह में अल्प आराम करेंगे और फ़िर पुलिस केंद्र में बने हेलीपैड से पटना के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दिन सडकों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नही हो एवं जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने पर विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री जिस रास्ते से गुजरेंगे उस रास्ते पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी है। वीआइपी सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा मानकों के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री के आगमन के दिन तय रूट मे अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहेगें जिसको लेकर पुलिस को सतर्क रहना होगा। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम, भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन, अवलोकन स्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे।मुख्यमंत्री के आगमन की खबर से औरंगाबाद के स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। कई लोग उनकी यात्रा को विकास कार्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के रूप में देख रहे हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस यात्रा से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर डीपीआरओ श्वेता प्रियदर्शी मौजूद रही।
Gautam Kumar