संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटना सहरसा सदर अस्पताल परिसर की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को गोली मार दी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहरसा सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर संजीव कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल संजीव कुमार को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान करने के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे क्या कारण था, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।सदर अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात से अस्पताल कर्मी और मरीजों के परिजन डरे हुए हैं। सुरक्षा गार्डों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा मामले मे पुलिस जाँच चल रही है।
Gautam Kumar