NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना के समीप बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़ी एक रोड रॉलर में टक्कर मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के मिश्र बिगहा गांव निवासी स्व प्रवेश राम के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज कराने युवक को लेकर पहुंचे खुदवा थाना के एसआई अंजली सिन्हा ने बताया कि युवक संभवतः पचरुखिया तरफ से जा रहा था। घटनास्थल पर वह मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था। कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना मिली तो उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने उपचार किया। वैसे संवाद प्रेषण के पूर्व घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गयी थी।
Gautam Kumar