तिरी पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्वेदन, तीन अपराधी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार

Share on Social Media

1000434200.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी पेट्रोल पंप पर हुए लूट कांड का पुलिस ने किया सफल उद्वेदन। इस मामले में सहरसा पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तीन मोबाइल और एक लूट की घटना में प्रयुक्त किया गया बाइक बरामद किया है। एक आरोपी पुलिस के पहुच से फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।आज सदर थाना परिसर में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।गिरफ्तार अपराधी का नाम ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला संजीत कुमार, मोहम्मद तहलीम जो की सुपौल जिले के चोगड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरी पेट्रोल पंप पर दो बाइक से चार अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप नोजल मेन से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और लूट में इस्तेमाल किया गया एक बाइक बरामद किया है। शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!