आक्रोशित ग्रामीणों को रेलवे अधिकारियों पर फूटा गुस्सा रेलवे ढ़ाला को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

Share on Social Media

1000434201.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंण्ड क्षेत्र के बैजनाथपुर थाना खजुरी गांव की है जहाँ मुख्य सड़क मार्ग से खजुरी गांव के समीप से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर रेलवे के द्वारा ढ़ाला बंद किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोष दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया की आज मंगलवार के सुबह गुजरने के दौरान देखा गया की रेलवे ढ़ाला को बंद कर दिया गया है। पुछे जाने पर ढ़ाला पर तैनात गार्ड द्वारा गोलमटोल जवाब दिया गया।ऐसे में इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों सहित सैंकड़ों वाहन चालक को भारी परेशानी होगी। हालांकि रेलवे ढ़ाला के बगल से अंडर पास सड़क मार्ग बनाया गया है। जिस मार्ग से भारी वाहन नहीं निकल सकता है। बताया जा रहा है। की इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन बालू, सीमेंट, गिट्टी, छड़ से लोड वाहन दर्जनों की संख्या में गुजरती हैं। जो अवरुद्ध हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी एवं नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!