संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से है जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के दुबी गांव मे एक युवक गोली लगने से जख़्मी हो गया। जख़्मी को सौरबाजार स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की तहक़ीकात मे जुटी है। जख़्मी युवक की पहचान दुबी वार्ड 09 निवासी 26 वर्षीय राजीव कुमार के रूप मे हुई है। जख़्मी राजीव कुमार के अनुसार बताया गया कि गांव मे अज्ञात चोर को पकड़ने के दौरान चोर ने गोली चला दीं। जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। सदर अस्पताल सहरसा के इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ वरुण कुमार झा ने बताया कि हाथ मे हॉल मार्क जख़्मी युवक सौर बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 10:05 मे आया है। जख़्मी का एक्स रे करवाया गया है लेकिन बुलेट हाथ में नहीं फँसी है।
Gautam Kumar