मां विषहरा मंदिर की ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Share on Social Media

1000435010.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । इस वक्त की बरी खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी स्थित मां विषहरा मंदिर की ताला तोड़कर चोर ने गर्भ गृह मे रखा दो दान पेटी को तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर फरार हो गया। एक तरफ जहां जिला प्रशासन महोत्सव मनाने की तैयारी में जुटी हैं तो वहीं रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर की ताला तोड़कर गर्भ गृह मे रखा दो दान पेटी को तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर फरार हो गया।घटना की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।हलांकि मंदिर में चोरी की यह घटना नयी नहीं है। इससे पूर्व भी चोरों ने कैमरा का डीभीआर काटकर मंदिर में तीन लाख नगदी व अन्य समान चोरी कर लिया था। जिसमें पुलिस मामला दर्ज कर उद्धभेदन नहीं कर पाई।जबकि इस विशाल मंदिर बनने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उदघाटन किया था।लेकिन मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध अभी तक नहीं किया है।जबकि जिले ही नहीं पूरे बिहार में यह मंदिर लोक आस्था का सबसे बड़ा केंद्र हैं।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!