रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग के बदला न‍ियम, महाकुंभ में Entry-Exit से लेकर 13000 ट्रेनों के संचालन तक, पूरा ब्योरा

Share on Social Media

IMG_20250113_145749.jpg

रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग के बदला न‍ियम, महाकुंभ में Entry-Exit से लेकर 13000 ट्रेनों के संचालन तक, पूरा ब्योरा

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में ट्रेन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अपने कई नियमों में सुविधाजनक बदलाव कर दिए हैं। महाकुंभ के दौरान टिकटिंग व्यवस्था में श्रद्धालु पहली बार ऑनलाइन अनारक्षित टिकट 15 दिन पहले बुक कर सकेंगे

इससे पहले 48 घंटे पहले तक ही अनारक्षित टिकट लिया जा सकता था। इसके अलावा, टिकट रिफंड को लेकर समय सीमा बढ़ाकर छह घंटे कर दी गई है। जो पहले तीन घंटे थी। रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकास की व्यवस्था बदल गई है। अब यात्रियों को प्रथम द्वार से प्रवेश मिलेगा और द्वितीय द्वार से बाहर निकलना होगा।

यहां से म‍िलेगा प्रवेश

प्रयागराज जंक्शन समेत छिवकी, नैनी जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक साइड से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा और दूसरे साइड से निकास होगा। भीड़ प्रबंधन के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी रेलवे स्टेशनों पर रविवार से नई व्यवस्था को लागू कर दिया है।

मुख्य स्नान पर्वों पर भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने इसके लिए अपना रूट मैप भी तैयार कर लिया है। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, नैनी स्टेशनों पर मुख्य स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा (12 जनवरी), मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (तीन फरवरी), माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) एवं महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर विशेष व्यवस्था लागू रहेगी।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!